द एचडी न्यूज डेस्क : दुर्गा विसर्जन के दिन मुंगेर में हुए हिंसा की कार्रवाई लगातार जारी है. इस मामले में अब तक 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं छह पुलिसकर्मी समेत 150 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
इस संबंध में एसपी मानव सिंह ये कहा कि एफआईआर में शामिल कुमार कृष्ण नाम के शख्स का सत्यापन नहीं हो पाया है. हालांकि जांच के क्रम में जो भी सबूत सामने आएंगे और जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उधर, मुंगेर गोलीकांड में मारे गए अनुराग पोद्दार के परिजनों से केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चैबे ने मुलाकात की है. उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी. साथ ही जो दोषी होंगे उसपर मुकदमा दायर किया जाएगा और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई की जाएगी.
मालूम हो कि 26 अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान मुंगेर में भगदड़ मच गई थी. जिसे काबू में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना ने देखते ही देखते दहशत का रुप ले लिया था. जिसके बाद धीरे-धीरे पूरे मुंगेर में हिंसा शुरू हो गई. वहीं इस घटना के बाद वहां के डीएम और एसपी को तुरंत हटा दिया गया.