पुलिस का काम न सिर्फ अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसना है बल्कि समाज में लोगों की समस्याओं का निदान भी करना है, जी हाँ ऐसा ही कुछ मामला मुंगेर जिला में सामने आया है मुंगेर यातायात पुलिस ने दो ऐसे परिवार के बच्चों को ढूंढ निकाला है जो शहर में लॉक डाउन होने के कारण अपने घरों में भुखमरी का शिकार थे, एक परिवार ऐसा है जिसके मुखिया की किसी अन्य कारणों से मौत हो गई है

उस परिवार के बच्चे बच्चियो को देखने वाला कोई नहीं है उस परिवार के तीन बच्ची को यातायत पुलिस ने संदलपुर स्थित थाना पर लाकर उन्हें खाना खिलाया साथ ही उन्हें 10 दिनों का रासन भी दिया, ऎसा ही एक और परिवार के बच्चों को भी पुलिस ने भुखमरी से बचाया है इन बच्चों के माता पिता लॉक डाउन के कारण खगड़िया में फसे हुए है और इन्हें भी देखने वाला कोई नहीं है।यातायात पुलिस ने अबतक दो परिवार के कुल छः बच्चों को भुखमरी से बचाया है साथ ही उन्हें10 दिनों का रासन भी दिया है।

इम्तियाज़ की रिपोर्ट