मुंगेर : जिले की पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक वाहन को जब्त किया. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गोइन्का धर्मशाला के पास बीती रात शराब माफिया द्वारा अवैध देशी शराब को छुपाने के लिए मैजिक वाहन से उतार रहे थे. तभी कोतवाली पुलिस की गस्ती वाहन गस्त लगा रही थी. गस्ती वाहन पर बैठे पुलिस जवानों ने देखा कि कुछ लोग मैजिक वाहन से शराब को उतार रहे हैं. जब पुलिस वाहन शराब वाहन के पास पहुंची तो शराब माफिया पुलिस के देख कर शराब से भरा वाहन छोड़कर फरार हो गए.

कोतवाली पुलिस जवानों की माने तो जब शराब माफिया भाग रहे थे तो कुछ लोगो भागने के क्रम में पुलिस ने पहचान लिया है. बताया जाता है यह शराब माफिया कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा निवासी रवि यादव तो दूसरा कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघर निवासी कन्हैया पासवान है. इधर, कोतवाली पुलिस ने शराब के साथ वाहन जप्त कर जांच किया तो वाहन में से 300 एमएल के 1035 बोतल देशी शराब है. जिसका बाजार मूल्य लगभग लाखों से अधिक का होगा. कोतवाली पुलिस ने दोनों शराब माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट