मुंगेर : जिले के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव निवासी मो. परवेज के घर में भारी मात्रा में जाली नोट बरामद की गई है. इसी सूचना पर मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने एक टीम बनाकर बरदह पहाड़ स्थित मो. परवेज के घर छापेमारी की. उसके घर से 15 हजार 500 रुपया जाली नोट बरामद किया है. बरामद हुए जाली नोटों में सौ और दो सौ के नोट है.
हालांकि इस मामले अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. परंतु पुलिस जाली नोट के कारोबार में संलिप्त लोगों की धर-पकड़ के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट