मुंगेर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित अवैध हथियारो के साथ अवैध हथियार बनाने का ढेर सारा औजार बरामद किया. इस मामले में चार हथियार निर्माताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुंगेर जिला के बरियारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के ऋषि कुंड की घोड़का पहाड़ पर कुछ लोग अवैध हथियार निर्माण का कार्य कर रहे हैं.
इसी गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन कर और STF के साथ मिलकर उक्त स्थान पर छापेमारी की. ये छापेमारी लगभग 10 घंटे चली, 10 घंटे कि छापेमारी के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पांच अर्ध निर्मित पिस्टल, पांच पिस्टल बैरल, चार अर्ध निर्मित पिस्टल मैगजीन, छह बैश मसिन एवं भारी मात्रा में हथियार बनाने के औजार बरामद किया है. इस मामले में चार हथियार निर्माण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि में से दो हथियार निर्माता मो. महबूब आलम और मो. तबरेज आलम दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरधा गांव निवासी हैं. तीसरा शिवम कुमार मानगढ़ धरहरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और चौथा मोहन पासवान रतनपुर गांव थाना बरियारपुर का रहने वाला है. फिलहाल बरियारपुर पुलिस ने चारों पर अवैध हथियार निर्माण करने का मामला दर्ज कर मुंगेर मंडल कारा भेज दिया है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट