मुंगेर : जिले के पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. लूट और छिनतई की योजना बना रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार किया. मुंगेर के अलावा बांका, भागलपुर जिलों में भी ये गैंग सक्रिय था. पुलिस ने छापेमारी में लूट की दो बाइक, नौ मोबाइल और अन्य सामानों के साथ एक देशी मस्केट, एक देशी कट्टा के साथ चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
मुंगेर पुलिस ने अंतर जिला लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह को सूचना मिली के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांवरिया पथ स्थिति लौडिया के पास कुछ संदिग्ध लोग जमा है. इस सूचना पर मुंगेर एसपी ने संग्रामपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृतित्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी कर कार्रवाई की. अंतर जिला लूट और छिनतई गिरोह के सात लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई दो बाइक, नौ मोबाइल, सीसीटीवी कैमरे का सेट तथा दवाइयों से भरा एक थैला के साथ एक देशी मस्केट,एक देशी कट्टा के साथ चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

ये गिरोह मुंगेर के अलावा बांका और भागलपुर जिलों में सक्रिय था. पुलिस के सामने इन अपराधियों ने स्वीकार की आठ जून को तारापुर प्रखंड के खैरा गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक मुंकेश कुमार के साथ कांवरिया पथ पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. एसपी लिपी सिंह ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में संग्रामपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृतित्व में एसआई नियाज अहमद, एसआई हरेराम कुंवर और एएसआई भगवान राम शामिल थे.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट