मुंगेर : जिले में कोतवाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा स्तिथ जहाज घाट पर दो हथियार तस्कर अवैध हथियार की तस्करी करने के लिए जहाज से आ रहे हैं. इसी सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जहाज घाट पर पहुंचकर नोव पर से उतर रहे सवारियों को चेक कर रहे थे कि तभी पुलिस को देखकर हथियार तस्कर भागने लगे. पुलिस ने भागते हुए व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया और उनकी तलासी ली तो उनके पास से एक थैले में से एक अवैध करवाइंन दो मैगजीन हथियार मिला.

कोतवाली पुलिस ने तुरंत दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की, पूछताछ के क्रम में पता चला कि हथियार तस्कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मन्सरी तल्ले निवासी बशुदेव राम के पुत्र बीरू कुमार है और दूसरा कासिम बाजार थाना क्षेत्र निवासी अस्वनी कुमार है. सूत्रों की माने तो यह दोनों 10 दिनों पूर्व भी कारबाइन हथियार मुंगेर में ही किसी व्यक्ति को दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर दोनों तस्कर को अवैध हथियार तस्करी मामले में जेल भेज दिया है.

मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट