मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार और 31 जिंदा कारतूस के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा कॉलोनी का है। बताया जाता है कि तारापुर थानाअध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि तारापुर के कुशवाहा कॉलोनी निवासी अमित कुमार के घर अवैध हथियारों का जखीरा पड़ा है। इसी सूचना ते बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की और मौके से एक अवैध देसी राईफल समेत कई जिंदा कारतूस को बरामद किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार भी किया। पुलिस की माने तो गिरफ्तार शख्स पहले भी जेल जा चुका है।
इम्तियाज खान की रिपोर्ट