मुंगेर : बिहार के मुंगेर से एक बड़ी खबर आ रही है. मुंगेर पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी करते हुए भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद किया है. वहीं शराब बनाने वाले फैक्ट्री के संचालक सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.
मुंगेर के हरिनमार थाना क्षेत्र के डुमरिया टोला में अंग्रेज़ी शराब बनाए जाने की सूचना के बाद लगभग दो महीने तक रेकी कर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इस छापेमारी में पुलिस ने 15 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्कर इलाके में स्परिट से बनी शराब को अलग-अलग इलाकों में तस्करी करते हैं.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से नकद एक लाख 69 हजार 900, दो एटीएम कार्ड, एक किसान क्रेडिट कार्ड, एक पैन कार्ड, एक लैपटॉप, एक कार्बाइन, दो कार्बाइन मैगज़ीन, एक देसी रायफल, दो देसी पिस्टल, एक कट्टा, 34 गोली, एक टाटा 407, 1 पिकअप वैन, अंग्रेज़ी शराब की खाली बोतल 7500, देसी शराब का 427 पाउच, 35 ड्राम स्परिट, एक बोलेरो, स्परिट 400 लीटर, 4000 ढक्कन सील, 16 लीटर माल्ट फ्लेवर, 100 पीस कार्टून, सहित रॉयल स्टैग 375 एमएल 139 बोतल, रॉयल चैलेंज 190 बोतल, मकडोवेल 173 बोतल, इम्पीरियल 487 बोतल और ब्लेंडर प्राइड नौ बोटल बरामद किया गया. पुलिस इन सभी सामानों को इकट्ठा कर जांच करने में जुट गई है.