मुंगेर : पूरे देश के साथ बिहार में भी कोरोना का कहर जारी है. लॉकडाउन के बाद उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए मुंगेर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री फूड पैकेट्स पहुंचाए जा रहे हैं. लॉकडाउन की घोषणा के दिन से मुंगेर पुलिस द्वारा शहर के कुछ नागरिकों की मदद से हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप बनाकर जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री फूड पैकेट बिस्किट तथा अन्य सामान पहुंचाया जा रहा है.

आपको बता दें कि इस मुहिम में मुंगेर की एसपी लिपि सिंह ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. अबतक जिले में 10 हजार फ़ूड पैकेट्स का वितरण किया गया है. चार क्विंटल सूखा राशन, फल, बिस्किट्स और दूसरी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया है. हर दिन सुबह शाम सात टीमें जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्रियां पहुंचाने में लगी हुई हैं.

लिपि सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके. पूरी कोशिश है कि कोई भूखा न सोने पाए. अभी इसे और भी जारी रखना है. हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि ऐसे संकट की इस घड़ी में अधिक से अधिक लोग आगे आएं और लोगों तक मदद पहुंचाएं.


मो. इमत्याज खान की रिपोर्ट