मुंगेर : जिले में 26 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दिन हुई गोलीबारी की घटना की जांच के लिए मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त पहुंचे घटनास्थल पर और स्थानी लोगों से पूछताछ की. मुंगेर में 26 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दिन हुई गोलीबारी में बेकापुर निवासी एक युवक अनुराग कुमार की मौत होगई थी और लगभग छह लोग घायल हुए थे.
इस मामले की जांच के लिए इलेक्शन कॉमिशन ने मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त असगंबा चुआ आव को सात दिनों में मामले कि जांचकर रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया है. मामले कि जांच का निर्देश मिलने के बाद मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त असगंबा चुआ आव मुंगेर जिला के जिलाधिकारी रचना पाटिल और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो जांच के घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट