मुंगेर : बिहार के मुंगेर बड़ी खबर है, जहां अगलगी की एक घटना में तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. मुंगेर में रविवार की रात संग्रामपुर थाना क्षेत्र कौवा मुसहरी टोला निवासी बानो मांझी की 70 वर्ष पत्नी गुड़िया अपने दोनों पोतियों झबरी कुमारी 12 वर्ष और सती कुमारी नौ वर्ष के साथ खाना खाकर सोने गई. गुड़िया देवी के पति बानो मांझी घर के बाहर जाकर सो गया तभी अचानक घर में बिजली के शार्ट सर्किट होने के कारण घर में आग लग गई.

आग इतना भयावह था कि घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. साथ ही घर मे सोई हुई दादी सहित दो पोतियों की भी जलकर मौत हो गई है. इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी संग्रामपुर पुलिस और अंचल अधिकारी को दी. सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पोती और दादी के शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सूत्रों की माने तो बानो मांझी के पुत्र और बहू दोनों दिल्ली में काम करते हैं और यह दोनों बच्चियों की देखभाल दादा-दादी मिलकर करते हैं. इधर, संग्रामपुर के अंचल अधिकारी ने कहा कि आपदा राहत के तहत इनके परिजनों को राशि दिया जाएगा.

मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट