मुंगेर : बिहार के मुंगेर से एक बड़ी खबर है. सुबह शौच करने जा रहे दो व्यक्ति वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही मौत गई. मामला मुंगेर हवेली खड़गपुर प्रखंड के अग्रहन गांव का है. सूत्रों की माने तो सम्भूगंज निवासी राकेश कुमार और दूसरा व्यक्ति खगड़िया के मानसी गौव निवासी कोसल कुमार दोनों अपने अपने गांव से पैदल चल कर अपने रिश्तेदार हवेली खड़गपुर प्रखंड के अग्रहन निवासी स्वर्गीय कपिल देव यादव के श्राद्ध कर्म में शामिल होने अग्रहन आए हुए थे.
आपको बता दें कि सुबह में दोनों साथ में शौच करने प्राथमिक विद्यालय अग्रहन के समीप गए थे. तभी अचानक जोरदार बारिश के साथ आसमान में बिजली कड़कने लगी. अचानक दोनों के ऊपर बिजली आकर गिरी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, जब यह बात गांव वालों को पता चला तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम सा छा गया. इधर, ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी स्यामपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आंतरिक परीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट