Munger:
मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में एक फ्रॉड ने सदर अस्पताल की रिटायर्ड नर्स विशाखा देवी का एटीएम बदलकर 50000 की अवैध निकासी कर ली। पीड़ित विशाखा देवी ने रविवार को इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि वह शनिवार को दोपहर में पैसा निकासी के लिए पंजाब नेशनल बैंक के नीचे स्थित एटीएम में गई थी। एटीएम में कार्ड डालने के बाद जब वह पिन नंबर डाल रही थी तो एक युवक पीछे आकर खड़ा हो गया। पीन नंबर डालते हुए युवक ने वह नंबर देख लिया और उसे धक्का देते हुए यह कहकर पीछे धकेल दिया आप लोग वृद्ध हो चुकी हैं आप लोगों से एटीएम नहीं चलेगा और उसका एटीएम निकालकर बदले मे बड़ी चालाकी से उसे दूसरा एटीएम दे दिया। बाद में जब वृद्ध महिला घर गई तो उसके मोबाइल पर 30000 की निकासी का मैसेज आया। बिना पैसे निकले 30000 निकासी का मैसेज आने पर जब उसने बेटे को इसकी जानकारी दी तो उसने चेक कर बताया कि इस एटीएम से ऑनलाइन 20000 की खरीदारी भी की गई है इसके बाद एटीएम को ब्लॉक कराया गया। महिला ने बताया की पैसे निकल जाने के बाद जब उसने अपना एटीएम देखा तो वह बदला हुआ था। जिसके बाद उसने इस बात की सूचना थाना को दी । वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।