पंजाब : बांदा मंडल कारागर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. जेल में आने जाने वाले लोगों के साथ ही जेल में आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जाएगी. आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार को विशेष सुरक्षा के बीच रोपड़ से बांदा लाया जाएगा. सड़क मार्ग से ही लाने का कार्यक्रम है. पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी लाया जा रहा बाहुबली मुख्तार अंसारी अब बांदा जेल की बैरक नंबर-15 में रहेगा. यूपी पुलिस की एक टीम मुख्तार अंसारी को रूपनगर जेल से लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई है.
मुख्तार को जिस एंबुलेंस में लाया जा रहा है उसके शीशों को पूरी तरह से ढका गया है. एंबुलेंस के आसपास यूपी पुलिस की तकरीबन आठ गाड़ियां चल रही हैं. यूपी पुलिस ये लगातार प्रयास कर रही है कि कोई भी वाहन मुख्तार की एंबुलेंस के करीब न पहुंच पाए. यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी को अपनी कस्टडी में ले लिया है. उसे रोपड़ जेल से एक एंबुलेंस में बैठाया गया. उसी एंबुलेंस से उसे कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी लाया जा रहा है. मुख्तार को बांदा जेल में शिफ्ट किया जाएगा.
यूपी के बाहुबाली विधायक मुख्तार अंसारी को थोड़ी देर में पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी पुलिस को सौंप दिया जाएगा. जेल के अंदर यूपी पुलिस की टीम लगभग एक घंटे से ज्यादा समय से मौजूद है. अभी भी अंदर कागजी कार्रवाई चल रही है. मुख़्तार अंसारी 24 जनवरी 2019 से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है यानी 26 महीने बाद उसकी उत्तर प्रदेश में वापसी हो रही है. यूपी पुलिस के साथ एम्बुलेंस में डॉक्टरों की टीम भी है. एम्बुलेंस में ऑक्सीजन का बंदोबस्त भी किया गया है.