नौबतपुर : बिहार में पंचायत चुनाव की आगाज के साथ ही पटना के ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल तेजी से बदलने लगा है. पटना में मुखिया ने पंचायत चुनाव से पहले बार-बालाओं के डांस किया और जमकर फायरिंग की गई. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो आसपास के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में जमकर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो नौबतपुर थाना क्षेत्र के नवही पंचायत के तीसखोरा हनुमान मंदिर के पास का है. कई स्थानीय लोगों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि 30 खोरा हनुमान मंदिर के नजदीक एक पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया के समर्थकों ने बार-बालाओं के डांस करवाएं.
आपको बता दें कि सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद भी पंचायतों में बार-बालाओं के साथ मुखिया के समर्थकों ने जमकर डांस किया और अवैध हथियारों से फायरिंग की. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के वोटरों को लुभाने के लिए तीसखोरा हनुमान मंदिर के नजदीक बार-बालाओं के डांस पर हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. इन्हीं लोगों में से कुछ लोगों ने जमकर हवाई फायरिंग की. ग्रामीणों का दावा है कि फायरिंग करने वाले लोग मुखिया के समर्थक हैं.
हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ‘द एचडी न्यूज’ नहीं करता है. नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि उनके पास इस तरह का कोई सूचना नहीं मिली है और न ही वायरल वीडियो का कोई सबूत मिला है. अगर उनके पास वीडियो उपलब्ध होती है तो वह इस पर जरूर कार्रवाई करेंगे. पुलिस का कहना है इस मामले को गंभीरता से लेत हुए इस पर जांच की जा रही है. जल्द से जल्द पुलिस कोई न कोई हल ढूढ़ निकाल लेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट