पटना : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. मुकेश सहनी की प्रचार गाड़ी ने राजभवन की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी है. बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री है मुकेश सहनी की प्रचार गाड़ी ने राजभवन की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी है. जिससे गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हुई है.
बताया गया है कि चालक शराब के नशे में धुत था. जिसकी वजह से गाड़ी में जोरदार टक्कर हुई है. गाड़ी में राजभवन के जॉइंट सेक्टरेट्री प्रवीण कुमार गुप्ता मौजूद थे. जिसको लेकर सड़क पर जमकर हंगामा हुआ. करीब एक घंटे तक पूरी सड़क बाधित रहा. फ़िलहाल चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शास्त्रीनगर थाने में शराबी चालक को रखा गया है.