द एचडी न्यूज डेस्क : पूरी देश-दुनिया कोरोना की चपेट में है. देश में लॉकडाउन के बाद बिहार के हजारों-हजार मजदूर अभी भी दूसरे शहरों और राज्यों में फंसे हैं. ऐसे में चमकी बुखार के गहराते मामले चिंताजनक हैं. बिहार सरकार को पब्लिक हेल्थ के लिए जी-जान से जुट जाना होगा. इन स्वास्थ्य संबंधित विपदाओं से निपटने के लिए जनता एकजुट है. सरकार को प्रयास और तेज करने होंगे तथा इसे युद्ध स्तर पर ले जाना होगा.

आपको बता दें कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कोरोना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. उनकी व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी उठायें हैं. मुकेश सहनी ने द एचडी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि कोरोना को लेकर बिहार सरकार कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए की जो भी बिहारवासी अगर कही फंसे है तो उन्हें सही तरीके से हर संसाधन को मुहैया कराएं.

मुकेश सहनी ने कहा कि जहां भी बिहार के लोग फंसे हो वहां की सरकार से बातकर उन्हें हर तरह की सुविधा मुहैया कराएं. मुकेश सहनी लॉकडाउन में बिहारियों का दर्द देख बिलख पड़े. सहनी ने बाहर फंसे बिहारियों को लेकर सीएम नीतीश को घेरा.

दरअसल, बिहार में अभी तक नौ लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि मुंगेर के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पूरे भारत में कोरोना से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 900 मरीज इसकी चपेट में आए हैं. पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है.

