पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. जिसको लेकर देशभर में यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरह के बधाई दे रहें हैं . वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इस खास मौके पर पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने अलग तरह बधाई संदेश दिया है.
मुकेश सहनी पटना में सुबह गंगा के कलेक्टेरियट घाट पर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ नदी में 71 हजार अंगुलिका (छोटी) रेहू मछलियां डाली हैं. और बहुत उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया.
मुकेश सहनी ने कहा कि मछलियां की एक साल की आयु रहती लेकिन गंगा में अगर मछली प्रवाह कर रहे तो आजीवन इसमें उनकी आयु बढ़ती चली जाएगी. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री की भी आयु लंबी होगी और उन्होंने प्रधानमंत्री के के तमाम जो कार्य किए गए वह तमाम चीजें उन्होंने सराहनीय कदम बताया. वहीं प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर उनके कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला और काफी उत्साह के साथ पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया.
संजय कुमार की रिपोर्ट