मुंबई : दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी ने देश में आमूल बदलाव के लिए तीन प्रमुख लक्ष्य तय किए हैं. एक बुक लॉन्च समारोह में मुकेश अंबानी ने अपने इन लक्ष्यों का खुलासा किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को बदलने के लिए वह तीन मुख्य लक्ष्य पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका पहला मुख्य लक्ष्य भारत को एक डिजिटल सोसाइटी में बदलना है.
देश बदलने का पहला लक्ष्य
पूर्व नौकरशाह एनके सिंह की पुस्तक ‘पोर्ट्रेट ऑफ पावर: हाफ अ सेंचुरी ऑफ बीइंग ऐट रिंगसाइड’ के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए सोमवार को मुकेश अंबानी ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि मैं तीन चीजों पर काम करा हूं. पहला है भारत को एक डिजिटल सोसाइटी में बदलना. डिजिटल सोसाइटी भविष्य के सभी उद्योगों को समाहित करेगी और भारत वहां पहुंचेगा जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी.
क्या है अंबानी का दूसरा लक्ष्य
मुकेश अंबानी ने बताया कि उनका दूसरा लक्ष्य भारत के एजुकेशन सेक्टर में बदलाव लाना है. उन्होंने कहा कि किसी भी समय हमारे देश की शिक्षा प्रणाली में करीब 20 करोड़ बच्चे रहते हैं. भारत के स्किल आधार को पूरी तरह से बदलने में तीन से 10 साल लगेंगे.
ए है तीसरा लक्ष्य
मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में इस बात की क्षमता है कि जादू को सच्चाई में बदला जाए. उन्होंने बताया कि उनका तीसरा लक्ष्य ऊर्जा के क्षेत्र में आमूल बदलाव करना है. उन्होंने कहा कि दुनिया के साथ भारत में भी यह सही सोच बनी है कि अगले दशकों में जीवाश्म ईंधन से पूरी तरह हटकर नवीकरणीय उर्जा को अपनाया जाए.
पेट्रोलियम से लेकर रिटेल तक के कारोबार में लगी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं और दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में भी उनका नाम है. उनका अपना नेटवर्थ करीब 83 अरब डॉलर है. उनके नेतृत्व में हाल के महीनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज को करीब 1.8 लाख करोड़ रुपए का निवेश मिला है.