द एचडी न्यूज डेस्क : देश ही नहीं एशिया के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी ने एक और इतिहास रच दिया है. अंबानी एलन मस्क और जेफ बेजोस के साथ दुनिया के 100 बिलियन डाॅलर की संपति वाले अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गये हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 23.8 बिलियन डाॅलर का इजाफा हुआ है. ताजा आंकड़ों के अनुसार नेटवर्थ बढ़कर 100.1 बिलियन डाॅलर हो गई है.
मुकेश अंबानी 100 बिलियन डाॅलर की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर टेस्ला के मालिक एलन मस्क उनके बाद अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस हैं. इसके बाद बर्नाड अनॉल्ट, बिल गेट्स, लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग का नंबर आता है.
64 वर्षीय मुकेश अंबानी ने जब से रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान संभाली है उसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी अगुवाई में एनर्जी सेक्टर के साथ-साथ रिटेल, ई-काॅमर्स सेक्टर में बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ी है. 2016 में वह टेलीकाॅम सेक्टर में भी उतरे और आज भारत के बाजार पर जियो का प्रभुत्व है. अब उनकी निगाहें ग्रीन एनर्जी पर टिकी हुई हैं. इस साल जून में उन्होंने ऐलान किया था कि अगले तीन साल में वह इस सेक्टर में 10 बिलियन डाॅलर का निवेश करेंगे.