मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को अपनी अपकमिंग एनिमेटेड ग्राफिक नॉवेल ‘अथर्व: द ओरिजिन’ से अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया है. धोनी ने खुद अपनी इस माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन नॉवेल का फर्स्ट लुक टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी किया है. इस टीजर में आप देख सकते हैं कि धोनी अघोरी ‘अथर्व’ के किरदार में नजर आ रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ने ‘अथर्व: द ओरिजिन’ का फर्स्ट लुक टीजर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि हैप्पी टु अनाउंस माय न्यू अवतार …’अथर्व’.” इस टीजर में धोनी को युद्ध के मैदान में एनिमेटेड अवतार ‘अथर्व’ के रूप में दिखाया गया है. इस ग्राफिक नॉवेल के टीजर में पूर्व क्रिकेटर के कैरेक्टर अघोरी ‘अथर्व’ को राक्षसों की सेना के खिलाफ लड़ते हुए देखा जा सकता है. धोनी की नॉवेल का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है.
रमेश थमिलमनी की बुक का एडाप्टेशन है ‘अथर्व: द ओरिजिन’
धोनी की ‘अथर्व: द ओरिजिन’ को ‘न्यू ऐज ग्राफिक नॉवेल’ के रूप में माना जा रहा है. यह नॉवेल डेब्यूटेंट ऑथर रमेश थमिलमनी की इसी नाम की अनपब्लिश्ड बुक का एडाप्टेशन है. इस नॉवेल को ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ ने सपोर्ट किया है. इस मीडिया कंपनी को धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने 2019 में स्थापित किया था. इस ग्राफिक नॉवेल को विरजू स्टूडियोज और मिडास डील प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है.
‘धोनी एंटरटेनमेंट’ ने 2020 में की थी इस ग्राफिक नॉवेल की अनाउंसमेंट
इस ‘न्यू ऐज ग्राफिक नॉवेल’ का अनाउंसमेंट 2020 में ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ की ओर से ही किया गया था. धोनी की पत्नी साक्षी ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने नॉवेल को थ्रिलिंग सीरीज बताया है. उन्होंने कहा कि यह बुक एक माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन है, जो एक रहस्यमयी अघोरी की जर्नी को बताती है. साथ ही इस सीरीज के माध्यम से समाज में चल रहे बड़े मिथक को तोड़ने की कोशिश भी की गई है.
‘धोनी एंटरटेनमेंट’ के जरिए आगे भी कई प्रोजेक्ट्स लेकर आएंगे धोनी-साक्षी
साक्षी धोनी ने आगे कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम इस ब्रह्मांड के सभी पहलुओं को निष्पादित करें और प्रत्येक चरित्र और कहानी को यथासंभव सटीकता के साथ स्क्रीन पर लाएं. यह सीरीज हमारे उद्देश्य को एक फीचर फिल्म में ढालने से बेहतर है. धोनी और साक्षी ने ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ के द्वारा 2019 में OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए अपना पहला प्रोजेक्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘रोर ऑफ द लायन’ प्रोड्यूस किया था. धोनी और साक्षी अपनी इस मीडिया कंपनी के जरिए आगे भी कई प्रोजेक्ट्स लाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
धोनी इन दिनों भविष्य में एक अच्छी टीम बनाने के लिए ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ (सीएसके) के थिंक टैंक के साथ विचार-मंथन कर रहे हैं. आईपीएल-2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाला है. बताया जा रहा है कि धोनी ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ की मेज पर बैठकर नीलामी में हिस्सा भी लेंगे. 40 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17,266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए थे. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी. साथ ही धोनी सीएसके को अपनी कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं.