द एचडी न्यूज डेस्क : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बिहार की राजनीति में एंट्री की बात कही तो सियासी गलियारे में खलबली मच गई. हर पार्टी की तरफ से प्रतिकिया आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लोगों को अधिकार है कि वह पार्टी बनाएं, रोज पार्टिया बन रही है. प्रशांत किशोर की पहचान एक चुनावी रणनीतिकार के रूप में रही है. कई राज्यों में प्रशांत किशोर ने चुनावी पार्टियों के लिए रणनीति बनाया.
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार में पार्टी बनाएंगे, लोगों के बीच जाएंगे. इसमें बुराई क्या है लेकिन इससे फर्क क्या पड़ता है. बिहार की जनता को युवा नेतृत्व मिला है, तेजस्वी ने जनता का प्यार और अपार समर्थन हासिल किया. प्रशांत बिहार से शुरुआत कर रहे हैं इससे राजद को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
वहीं पोस्टर जंग पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू के अंदर मचे घमासान से जदयू परेशान है, आखिर में पत्र जारी करना पड़ा. इस तरह का पत्र शायद ही कभी किसी राजनीतिक दल को जारी करना पड़ा होगा. एक ही व्यक्ति का चेहरा होगा. पोस्टर पर इससे स्पष्ट है. अंदरूनी कलह से जदयू झूझ रही है और उनके ऊपर खतरा मंडरा रहा है. जदयू किसी भी वक्त ताश के पत्तों की तरह बिखर सकती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट