पटना : उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन सभी पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं. चुनाव को लेकर पार्टी आलाकमान नेताओं को जिम्मेदारी सौंप रही है. इस क्रम में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह-प्रभारियों की घोषणा कर दी है. पार्टी की ओर से जारी आदेश के अनुसार केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. जबकि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर समेत चार अन्य नेताओं को सह-प्रभारी बनाया गया है.
ट्वीट कर कहा थैंक्यू
इधर, सह प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने पार्टी नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के दृष्टिगत मुझे नई जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए लोक कल्याण कार्यों के आधार पर हम विजयी होंगे.
नरेंद्र मोदी का काम बेहतरीन रहा
इधर, विवेक ठाकुर से जब पत्रकारों ने इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बाबत एयरपोर्ट पर जानकारी मिली. अभी बैठक होने दीजिए. एक बात निश्चित है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम बेहतरीन रहा है. उत्तर प्रदेश उनका एक उदाहरण के तौर पर कार्य क्षेत्र रहा है. बनारस आप जाएंगे तो ऐसी अनुभूति भी होगी.
उन्होंने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि ये चुनाव उत्तर प्रदेश पहला चुनाव है, जिसमें भयमुक्त माहौल में चुनाव होगा. आपको याद होगा कि जब बिहार में एनडीए की सरकार बनी थी और जो पहला विधानसभा चुनाव उसके बाद हुआ था, तो भयमुक्त वातावरण के चलते ही एनडीए को बहुमत आई थी. वो आप रिकॉर्ड में देख सकते हैं. निश्चिंत रहिए उत्तर प्रदेश में उससे ज़्यादा बहुमत की सरकार बनने जा रही है.