द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस ने आम या ख़ास किसी को नहीं छोड़ा है. वैशाली से एलजेपी की सांसद वीणा देवी पिछले दिनों दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंची. लेकिन उन्होंने कोरोना जांच के लिए ना कर दिया. इसके बाद लाख समझाने के बाद वह तैयार हो गयीं हैं.

वीणा देवी 23 मार्च को मुजफ्फरपुर पहुंची थी. और आखिरकार उन्होंने सैम्पल दे दिया. जिलाधिकारी के आगरा के बावजूद उन्होंने टेस्ट सैंपल देने से मना कर दिया था.

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने यह नीति तय की है कि 18 मार्च के बाद राज्य के बाहर से आए लोगों की जांच कराई जाए. वैशाली सांसद वीणा देवी 23 मार्च से पहले दिल्ली में थी और वह 24 मार्च को मुजफ्फरपुर पहुंची थीं.

उनके ट्रेवल्स हिस्ट्री को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने मुजफ्फरपुर डीएम को पत्र लिखते हुए जांच कराने का आग्रह किया था लेकिन एलजेपी सांसद ने जांच के लिए सैंपल देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह 14 दिन के हो क्वॉरेंटाइन में रह चुकी हैं.