रांची के सांसद संजय सेठ द्वारा आज दूसरे दिन रांची के कांके रोड, रातू रोड, कांटा टोली मोराबादी रेलवे स्टेशन चुटिया बहू बाजार डोरंडा हटिया रेलवे स्टेशन बिरसा चौक के विभिन्न क्षेत्रों में मोदी आहार पैकेट भोजन का वितरण किया गया. यह भोजन रांची के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन घूम घूम कर गरीबों के बीच 1000 पैकेट का वितरण किया गया शहर के गरीब लोगों को खाना खिलाने के लिए सांसद संजय सेठ अपने मद से खाना बनवा रहे हैं

करोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन होने की वजह से या व्यवस्था शुरू की गई है यह व्यवस्था आज से प्रारंभ हुई है जो लगातार जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाती है तब तक यह व्यवस्था निरंतर प्रतिदिन चलती रहेगी भोजन पैकेट का वितरण मजदूर रिक्शा चालक ठेला चालक रैन बसेरा रेलवे स्टेशन झुग्गी झोपड़ी ऐसे लोग जो सड़क के किनारे रहते हैं वैसे लोगों को भोजन पैकेट का वितरण किया जाएगा भोजन पैकेट में रोटी सब्जी की व्यवस्था की गई है भोजन में शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है सांसद सेठ का कहना है कि शहर का एक भी व्यक्ति भूखा ना रहे

इस उद्देश्य से काम करने का निर्देश दिया गया है इसी के निमित्त उनकी टीम दिन-रात लगी हुई है सांसद संजय सेठ के निर्देश पर भोजन पैकेट के वितरण में संजीव साहू संजय पोद्दार संटी सिंह सरदार सुबेश पांडे रवि सिंह सूर्य प्रभात बैजू विजय यादव शिवम सोनी उदित सोनी नवनीत मेहता हरीनाथ साहू रमेंद्र कुमार अपना योगदान दे रहे हैं.

गौरी रानी की रिपोर्ट