PATNA: पटना साहिब सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और आगामी परियोजनाओं को लेकर NHAI, RCD एवं RWD अधिकारियों संग विचार विमर्श किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर सांसद ने बताया कि आज पटना साहिब लोकसभा के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और आगामी परियोजनाओं को लेकर NHAI, RCD एवं RWD अधिकारियों संग विचार विमर्श किया और कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने के जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग के पदाधिकारियो को यह स्पष्ट निर्देश दिया NH 30 कंकड़बाग बाईपास के जगनपुरा क्रॉसिंग पर काफी जाम रहता है और सुविधा के लिए वहा एक फ्लाई ओवर बनाना जरूरी है इसके दिशा में करवाई की जाए साथ ही जनता के आवागमन के लिए अंदर पास को सुधारा जाए।
उन्होंने खुशुरुपुर बाजार और बख्तियारपुर बाईपास को जोड़ने के लिए भी उचित प्रावधान करने का निर्देश दिया। अधिकारीयों ने सांसद को बताया कि उनकी अनुशंसा पर बख्तियारपुर , फतुहा, दनियावां,संपतचक इत्यादि क्षेत्रों के दर्जनों से अधिक ग्रामीण विकास की सड़के निर्माण और मरम्मत के लिए स्वीकृत हो गई है और जल्दी की कार्य शुरू की जाएगी। रविशंकर प्रसाद ने पदाधिकारियों को इसके लिए धन्यवाद भी दिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्या के समाधान हेतु और आवागमन सुचारू रूप से चले इसके लिए मेरा पूरा प्रयास है की क्षेत्र के सभी शहरी व ग्रामीण इलाकों में सड़क की समस्या का निदान किया जाए। इस दिशा में लगातार हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है।नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे,ग्रामीण सड़क सहित कई योजनाएं के माध्यम से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट