PATNA : पटना सिटी के चौक शिकारपुर स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां पटना साहिब क्षेत्र के स्कूल के खिलाड़ी छात्रों ने फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगता को लेकर प्रतिभागी में खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद,पटना के डिप्टीमेयर समेत,खेल से कोच और कई गण्यमानय लोग मौजूद रहे।
वहीं इस प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को मेडल से समानित कर उन्हे प्रमाण पत्र दिया गया। इसके साथ ही पटना साहिब सांसद ने बताया कि , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना है की हर संसदीय क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये। ताकि खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिले और उनका उत्साह बढ़े। इस तरह के आयोजन से लोक प्रिय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और खेल में अपने प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
इस मौके पर रवि शंकर प्रसाद ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि , आज राज्य में लाइन आउट पूरी तरह ध्वस्त देश के गृह मंत्री अमित शाह सासाराम पहुंच कर जनता के बीच जाना चाह रहे थे। लेकिन 144 लगा होने के कारण वह नहीं जा पाए। बता दें ,सासाराम के जिलाधिकारी बयान दे रहे है कि , सब शांति है। ऐसा लगता है कि ,अमित शाह के सासाराम दौरे को रोकने का साजिश किया गया था।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट