PATNA: पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद दो दिवसीय पटना दौरे पर आए हुए है जिसमें कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सांसद रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के पटना महानगर के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्त्ताओं के साथ हर घर तिरंगा को सफल और और इस ऐतिहासिक अभियान से आम जनमानस को जोड़ने के लिए आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासी से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मजबूत करने की अपील की है इसी की तैयारी हेतु आज बैठक आयोजित की गई। श्री प्रसाद ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर समस्त देशवासी राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होकर हर घर तिरंगा अभियान में पूरी जोश एवं उत्साह के साथ जुड़ रहे है।
श्री प्रसाद ने कार्यकर्त्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी शान है और इस शान को हमें सदैव बरकरार रखना है। देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं। इस अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर पटना में भी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां जोर-शोर से करने की अपील की। कार्यक्रम में पटना महानगर के जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार सहित सभी पटना महानगर के जिला पदाधिकारी तथा सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद थे ।
-अनामिका की रिपोर्ट