द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में 12 जनवरी को इंडिगो विमान कंपनी के पटना एयरपोर्ट के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीजेपी सांसद व अभिनेता रवि किशन आज पटना पहुंचे. रूपेश सिंह हत्याकांड पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो सांसद रवि किशन ने कहा कि रूपेश हत्याकांड में हत्या हुई है अपराधी जल्द पकड़ा जाएगा. हिंदुस्तानी पुलिस का अलग तरीका है.
रवि किशन ने आगे कहा कि अपराधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में बच नहीं सकता है. आप लिखित ले सकते है. तांडव वेब सीरीज पर चल रहे बबाल पर कहा कि आप किसी भी धर्म को लेकर ऐसी बात नहीं कहे जिससे की माखौल बने. हिन्दू धर्म के साथ जान बुझकर आघात पहुंचाने वाला काम है. धर्म को नीचा दिखाना ठीक नहीं है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट