द एचडी न्यूज डेस्क : पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने आज बाईपास स्तिथ जगनपुरा अस्थाई संप हाउस और उसके आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान पटना नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
वहीं सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिस तरह से समय से पूर्व मौनसून आ गया है तो संप हाउस का भी निर्माण जल्द हो. इसके लिए अधिकारियों को रात-दिन काम करने का दिशा निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बैठक कर जलजमाव वाले क्षेत्रों के निदान की बाते कही थी. संप हाउस के निर्माण के बाद निश्चित ही जलजमाव की समस्या का निदान होगा.