अररिया में विकास योजनाओं को लेकर सांसद बेहद गंभीर हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं को लगातार धरातल पर लाने का काम सांसद प्रदीप कुमार सिंह बखूबी कर रहे हैं। रविवार को सांसद प्रदीप सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत बनने वाली 31 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्य रूप यह सड़क जयनगर से पिठौरा – नरपतगंज होते हुए अंचरा से घूरना तक को जोड़ेगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद प्रदीप सिंह ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के बन जाने से लाखों की आबादी का यातायात सुगम हो जाएगा, जिससे विकास को नई गति मिलेगी, तो वहीं नया अररिया बनाने के मेरे संकल्प को भी शक्ति मिलेगी।
प्रदीप सिंह ने अररिया की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा की लोगों के विश्वास और प्यार की बदौलत ही अपने संसदीय क्षेत्र में विकास की गाड़ी बढ़ा रहा हूं। सांसद द्वारा सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास होने पर आसपास के ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की और भरोसा जताया कि प्रदीप सिंह के प्रयासों से जल्द ही आने वाले वक़्त में अररिया की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल जाएगी ।
शिलान्यास कार्यक्रम में नरपतगंज के विधायक अनिल यादव के साथ कई एनडीए के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।