अररिया:- बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वीडियो कांफ्रिसिंग खत्म होने के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना कहर में नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक काम किया है जिससे बिहार की जनता को एक बड़ी मुसीबत से बचाने में सरकार कामयाब रही. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा हैं और वे पूरी निष्ठा के साथ इस महामारी काल में बिहार की जनता के साथ खड़े रहे हैं.
भाजपा नेताओं और मंत्रियों पर उठ रहे सवाल पर सांसद ने कहा कि उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज जो जानकारी उनके द्वारा दी गयी वैसी परिस्थिति में जिला प्रशासन को अमल करना चाहिए जिसका जल्द ही वे भी अनुश्रवण करेंगे. सांसद ने कोरोना कहर और लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर संतोष जाहिर किया और कहा कि इस दौरान प्रवासी मजदूरों को जितनी सुविधाएं और मदद दी गई है वह कल्पना से परे है. उन्होंने कहा कि कम संशाधन के बावजूद गरीब राज्य होने के बाद भी बिहार सरकार द्वारा अपने लोगों का बेहतर तरीके से ख्याल रखा है.