अररिया:- कोरोना कहर के बीच लगातार जरुरतमंदों की मदद करने वाले अररिया सांसद ने एक बार फिर लोगों की सहायता की है. शहर के वार्ड संख्या नौ स्थित गोढ़ी टोला में स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मंगलवार को राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान टोला की सैकड़ों महिलाओं के बीच फुड पैकेट के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी हेल्थ किट का वितरण किया गया. जानकारी अनुसार राहत वितरण शिविर का आयोजन वार्ड संख्या नौ के पूर्व पार्षद शीतल मंडल की पहल पर सामाजिक संस्था डेवलपमेंट कंसोर्टियम के सौजन्य से किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होते हुए स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने हाथों से लगभग 350 महिलाओं के बीच राहत पैकेट का वितरण किया.
इस क्रम में सांसद ने कहा कि सरकार हर जरूरी प्रयास कर रही है. उन्होंने लोगों को संक्रमण से बचाव के लिये सामाजिक दूरी, साफ-सफाई सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लोगों को जरूरी सुझाव दिया. संस्था के प्रोजेक्ट प्रबंधक राकेश दुबे, प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि लॉकडाउन के प्रथम चरण से उनकी संस्था अररिया, पूर्णिया व कटिहार जिले के का इलाके में बसे लोगों तक जरूरी मदद उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटी है. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बब्बन सिंह, आलोक कुमार भगत, बमशंकर भगत, हरीशंकर प्रसाद मुन्ना, दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य अनु कुमारी, पूर्व पार्षद शीलत मंडल, संतोष झा, शेखर झा, कुणाल प्रियदर्श, जिक्छ बहरदार, विजेंद्र राम, सदन बहरदार, प्रकाश बहरदार, छविल बहरदार, संस्था के सुनीता मरांडी, गीता सोरेन, रिंकू वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजुद थे.