कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों के सेवा में अररिया के सांसद प्रदीप सिंह लगे हुए हैं. इसी क्रम में फारबिसगंज स्थित कॉलेज चौक के पास सांसद प्रदीप सिंह और उनके समर्थकों ने प्रवासियों के बीच फल- पानी वितरित किया, साथ ही सभी का हालचाल जानने के साथ उन्हें किसी तरह की दिक्कत व तकलीफ नहीं होने का भरोसा दिया.
इस दौरान साथ में दिलीप मेहता जी, जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा जी, दिलीप कुमार जी, मंडल अध्यक्ष, सुनील चौरसिया जी एवं सभी एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
सांसद ने इस दौरान कहा कि किसी भी परिस्थिति में मानव सेवा ही सबसे उत्तम सेवा है, जिसे निभाने का मौका मिला है. हमारा प्रयास है कि जनता के बीच हर संभव वो मदद पहुँचाऊ जिसकी उन्हें फिलहाल जरूरत है.