द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जदयू के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि जहां टिकट बिकता है, वहां का नेता ऐसा बता कर रहे हैं. जगतानंद सिंह कहें कि यहां बिना पैसे के टिकट देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ईमानदार नेताओं में से एक हैं. धनबल की बात आरजेडी में होती है, यहां नहीं. राजनीति में भक्त और भांट जैसे लोग रहते हैं.
जदयू नेता ललन सिंह ने कहा कि क्या जगतानंद सिंह के क्षेत्र रामगढ़ की सड़क ऐसी ही थी. राजनीति में दो तरह के लोग होते हैं, एक भक्त और एक भांट. जगतानंद सिंह भक्त तो नहीं हैं, आगे क्या हैं, हम नहीं कह सकते. मुख्यमंत्री को सर-सर कहने की परंपरा जगतानंद सिंह ने डाली है.