PATNA : राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद से ही राजनैतिक सियासत में भूचाल आ गया है। आपको बता दें इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ,राहुल गांधी को माफी मांगने का समय मिला था। लेकिन उन्होंने अपने अहंकार की वजह से माफी नहीं मांगा, तो कोर्ट ने सजा कर दी और आज अपने ही किए हुए का फल भुगत रहे।
वहीं पूछे गए सवाल की विपक्ष का ये कहने की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है। इस पर गिरिराज सिंह ने कहा ,पता नहीं जिनकी जो सोच होती है,वही इस तरह के बोलते है। वहीं तेजस्वी यादव के गुजरातियों को ठग कहने पर कहा , स्वाभाविक है व्यक्ति तो मोदी जी को गाली दे देते हैं लेकिन फिर गुजराती समाज को गाली देना फिर वही गलती है गाली देना उचित नहीं है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट