द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक अजीब खबर सामने आई है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष व समस्तीपुर से युवा सांसद प्रिंस राज आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया. इसी कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने गृह मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष में अंतर ही नहीं समझ आया. प्रिंस राज ने अमित शाह को प्रदेश अध्यक्ष बता दिया. यह हमारे भविष्य के नेता जी हैं. जब सदन चलता है तो उसमें यह भाग लेते हैं. लेकिन इनको तो गृह मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष में अंतर नहीं समझ सके. देश में गृह मंत्री का कितना बड़ा पद होता है, यह तो सबको पता है.
वहीं प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को पार्टी से लगातार जोड़ा जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने पार्टी की सदस्यता दिलावायी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट