पटना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 18 जनवरी को पटना आएंगे। यहां वे गैर राजनीतिक संगठन श्री कृष्ण चेतना विचार मंच के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपने एक एकदिवसीय पटना दौरे के क्रम में वे भाजपा कार्यालय भी आएंगे और नेताओं के साथ बैठक करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में बिहार के पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव और पाटलिपुत्र के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने प्रेस वार्ता में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री यादव के बिहार दौरे की विस्तृत जानकारी दी। वही उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण चेतना विचार मंच एमपी के मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेगा। मंच के लोगों ने जब उनसे संपर्क किया तब मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार किया। इसके बाद हमलोगो ने उन्हें पार्टी कार्यालय आने का भी आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
मोहन यादव के आने से यादव समाज के लोगों के लिए हर्ष और उत्साह का विषय
श्री यादव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा 18 जनवरी को दिन 11 बजे वे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां मंच और भाजपा के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। हवाई अड्डा से वे सीधे कृष्ण मेमोरियल हॉल जायेंगे जहां वे मंच के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद वे प्रदेश कार्यालय आयेंगे और पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे पटना स्थित इस्कॉन मंदिर जाएंगे और वहां पूजा – अर्चना करने के बाद वापस भोपाल लौट जाएंगे। श्री यादव ने कहा कि एमपी के मुख्यमंत्री के पटना आगमन को लेकर यादव समाज में उत्साह की लहर है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज देश में जितने भी मुख्यमंत्री हैं उनमें सबसे ज्यादा योग्यता प्राप्त और डिग्रीधारी सीएम मोहन यादव जी ही हैं। आज समाज में में प्रसन्नता की लहर है, लोग उत्साहित हैं। आज यादव समाज आनंदित महसूस कर रहा है कि मोदी जी ने सर्वाधिक योग्यता प्राप्त समाज के व्यक्ति को सीएम बनाया।
समाज किसी पार्टी के खूंटे से बंध कर नहीं, देश के साथ चलेगा समाज
पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि समाज किसी पार्टी के खूंटे से बंधा नहीं है। इस समाज को प्रबुद्ध समाज के तौर पर देखा जाता है।समाज देश के साथ चलेगा। उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे ऐसा नरेटिव सेट करना चाहता है। इधर, पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि मोहन यादव जी को सीएम बनाए जाने से समाज के लोग ही नहीं देश प्रफुल्लित है। एक सामान्य कार्यकर्ता जिनके पिता मुख्यमंत्री नहीं हैं, ऐसे को मुख्यमंत्री बनाने का साहस दिखाया है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही हैं। उन्होंने समाज के सामान्य कार्यकर्ता को पद पर बैठाने का काम किया। जिससे आज समाज में नए उत्साह का संचार हुआ है। इस प्रेस वार्ता में सांसद अशोक यादव, विधायक प्रणय यादव, जय प्रकाश यादव और प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल भी उपस्थित रहे।