PATNA: एक बार फिर जमुई के सांसद चिराग पासवान ने दरियादिली दिखाई है। बीच सड़क पर हुए हादसे में युवक जान की बचाई है। मसौढ़ी से लौटत समय जमुई के सांसद चिराग पासवान ने अपनी गाड़ी से घायल तड़प रहे युवक को अस्पताल पहुंचाया।
मसौढ़ी सहारनुपर मेन रोड पर तड़प रहा था युवक तभी सांसद चिराग की पड़ी नजर। बाईक टक्कर में घायल हुए युवक के लिए मसीहा बने चिराग पासवान ने बिना देर किए लिया एक्शन और कहा जल्दी से इसे अस्पताल पहुंचाओ। जब कोई गाड़ी या एंबुलेंस नहीं मिला तो अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक की हालत अब ठीक बताई जा रही है।
इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कहा नेता हो तो ऐसा जो मुसिबत में काम आए। आपको एकबार फिर बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जब मसौढ़ी से लौट रहे थे तो उसी वक्त मेन रोड सहारनपुर पर एक युवक एक्सीडेंट कर तड़प रहा था। उसी समय चिराग पासवान पहुंच कर अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया और उनके परिवार को भी सूचित किया।
बिहार डेस्क की रिपोर्ट