पटना : प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कोरोना के कारण स्कूलों को बंद करने के सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन तेज हो गया है. पटना के कारगिल चौक पर बिहार प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के इस कदम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दैनिक जरूरतों की सारी गतिविधियां तो चल रहीं हैं लेकिन स्कूल-कॉलेज को 11 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. जिससे प्राइवेट स्कूल संचालक नाराज हैं. उनका कहना है कि उनकी स्थिति बहुत दयनीय हो गई है. कई स्कूल संचालक तो किराए के मकान में स्कूल चला रहे हैं और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
‘सरकार से 2-2 हाथ की तैयारी’
संगठन ने सरकार को चेताया है कि यदि 12 अप्रैल से सरकार स्कूल-कॉलेज को खोलने का आदेश नहीं देती है तो हम अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन को पूरे प्रदेश भर में और उग्र करेंगे. सरकार का आदेश चाहे जो भी हो सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए हम स्कूल-कॉलेज को खोलेंगें. सरकार को जो कार्यवाई करनी है करे, हम उसके लिए तैयार हैं.
‘क्या सिर्फ स्कूल-कॉलेज में फैलता है कोरोना’
संगठन के कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने कहा कि जब प्रदेश में परिवहन, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, सब्जी मंडी, शादी ब्याह, और भी प्रकार के अन्य आयोजनों पर रोक नहीं हैं तो फिर शिक्षा के साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है. सरकार को चाहिए कि वह स्कूल कॉलेज को खोले जिससे कि आम लोगों में डर का माहौल खत्म हो, और यह संदेश जाए कि सरकार कोरोना काल में शिक्षा को लेकर वाकई में सजग है. गौरतलब है कि पिछले साल भी कोरोना के कारण पूरे सेशन में स्कूल कॉलेज बंद रहे थे.
शिवम झा की रिपोर्ट