PATNA – राजधानी को फिर एक बार शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक नाबालिक छात्रा को बीते दिन पटना के पौश इलाके कोतवाली थाना क्षेत्र के म्युजीएम के पास से जब वो कोचिंग से लौट रही थी तभी उसी के नाना ने छात्रा को पिस्टल के बल पर उठा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा एक परिचित लड़के से बात करती थी जिसका विरोध उसके घर के पास रहने वाले मुंहबोले नाना ने किया था। पीड़िता का आरोप है की मुंहबोले नाना ने पीड़ित छात्रा को बीते दिन जबरन चार चक्का वाहन में पिस्टल के बल उसे उठा लिया। जिसके बाद अटल पथ ,मरीन ड्राइव से होते हुए हाजीपुर पुल तक ले जाया गया है।
पीड़िता ने बताया की गाड़ी में दो लोग थे। आरोपी उसे गलत तरीके से छू रहे थे और तरह तरह के प्रलोभन दे रहे थे। अपनी जान और असमत को बचाने के लिए उसकी बातों को मानने को कहा। जिसके बाद पीड़ित छात्रा को बदमाशों ने घर छोड़ दिया। ड़की पटना के अदालतगंज इलाके में नानी के साथ रहती है। वह दसवीं में पढ़ती है। पीड़ित छात्रा के इस मामले की जानकारी अपनी नानी को दी जिसके बाद महिला थाने में आवेदन दिया गया है। फिलहाल इस पुरे मामले पर महिला थाना प्रभारी किशोरी सहचरी ने जांच कर करवाई करने की बात कही है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट