पटना : राजधानी पटना के दानापुर के फुलवारीशरीफ से एक खबर है, जहां बिहटा थाना क्षेत्र से भागे प्रेमी जोड़े को प्रेमी के मौसा ने थाना लाया तो प्रेमिका हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी. मामला फुलवारीशरीफ थाना की है. जहां प्रेमी जोड़े जैसे ही पहुंची की प्रेमिका ने थाना में ही गाली-गलौज और हंगामा शुरू कर दिया. वह कब किसे गाली दे दे रही थी यह कहना मुश्किल था.
आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह से शांत कराने की कोशिश किया. लेकिन उसके बाबजूद वह मामने को तैयार नहीं थी. कभी थाना से भागने की कोशिश करने लगी तो कभी अपने प्रेमी को भगाने की कोशिश की. काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा है. बाद में प्रेमी ने ही उसे शांत कराया. प्रेमी ने जब पुलिस वालों की बात मामने को कहा तब जाकर शांत हुई.
दरअसल, यह दोनों प्रेमी-प्रेमिका बिहटा थाना के कंचनपुर के रहने वाले है और गांव में एक दूसरे के पड़ोसी है. यह अपना नाम मुस्कान और सूरज प्रकाश बताते है. सूरज की शादी एक वर्ष पूर्व हुआ था और एक बच्चा भी है. लेकिन इसका कहना है कि हम पांच साल से मुस्कान से प्रेम करते है और अब उससे शादी कर निभाना चाहते है इसीलिए भागे थे. वहीं मुस्कान भी प्रेमी सूरज से शादी करना चाहती है और उसी के साथ रहना चाहती है. बहरहाल, पुलिस अभी इस मामले को दोनों के परिजन के आने का इंतजार कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट