द एचडी न्यूज डेस्क : मोतिहारी में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बस ने चार लोगों को कुचल डाला. इस हादसे में दो की मौत हो गई है वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में मरने वाली मां-बेटी बताई जा रही है. वहीं दो की हालत गंभीर है, जिन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
दरअसल, एक तेज रफ़्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी. यह टक्कर इतना जबरदस्त था कि दो की मौत हो गई है वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है. यह हादसा एनएच-28 के चकिया में बनरझूला चौक पर हुआ है. मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. और जांच में जुट गई है.