द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर आ रही है. मोतिहारी में बुधवार को पीएनबी की शाखा से करीब 5.78 लाख की लूट हुई थी. पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रकम सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर के बरुराज प्रखंड में एसआईटी ने कार्रवाई की.
आपको बता दें कि अपराधियों ने दिनदहाड़े मेहसी के पीएनबी शाखा में 5.77 लाख की लूट की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. हालांकि घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधियों को गांव वालों ने पकड़ लिया है. और पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं पुलिस इस मामले कि जांच में जुट चुकी है. एसपी ने इस खबर को पुष्टि की है.