मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक को जान मारने की धमकी मिली है. धमकी सोशल मीडिया पर दी गई है. डीएम को जान मारने के धमकी सूचना के बाद हड़कंप मच गया. डीएम ने तुरंत इसकी सूचना एसपी नवीन चन्द्र झा को दी.पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को रघुनाथपुर से गिरफ्तार कर आगे की करवाई में जुट गई है.
डीएम के अनुसार धमकी देने वाला युवक सनकी लग रहा है. डीएम की जान मारने की धमकी की सूचना मिलते ही एसपी ने त्वरित करवाई करते हुए टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.तकनीकी सेल ने मैसेज करने वाले नम्बर को लोकेट कर तुरंत रघुनाथपुर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शख्स नाथपुर का आलोक रंजन राम बताया जा रहा है. पुलिस मैसेज किये गए मोबाइल को जब्त कर कॉल डिटेल निकलने में जुटी है.