PATNA : पटना में आज मदर्स इण्टरनेशनल अकादमी ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। आपको बता दें कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया कि अथक परिश्रम और सुनियोजित मार्गदर्शन के द्वारा हर क्षेत्र में विजय हासिल किया जा सकता है। विद्यार्थीगण अदम्य उत्साह और अपने सुंदर भविष्य के सुनहरे सपने में नजर आए।
सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम
इस खुशी के मौके पर विद्यालय के निदेशक अरशद अहमद भी विद्यार्थियों की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्न और उत्साहित नज़र आए। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “परिश्रम और लगन कभी व्यर्थ नहीं जाता। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री सुप्रिया चटर्जी ने भी विद्यार्थियों की अभूतपूर्व सफलता में विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय के शिक्षकों को भी इसका श्रेय दिया है।
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट