BANKA : बांका में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां नवादा सहायक थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पति से फोन पर विवाद होने के बाद महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ जहर खा लिया। इससे महिला और उसके बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटी का इलाज गंभीर हालत में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नवादा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है
बताया जा रहा है कि महिला का गांव में किसी से अवैध संबंध था. जिसके कारण सामूहिक आत्महत्या किया गया है। घटना नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली गांव की है। जहां एक मां ने 8 वर्षीय बेटी और 7 वर्षीय बेटे के साथ कीटनाशक पदार्थ खा लिया। घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष दीपक पासवान पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर मां और बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा थाना क्षेत्र के कोतवाली निवासी गुरुदेव साह की 34 वर्षीय पत्नी चंपा देवी एवं पुत्री 8 वर्षीय और 7 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के साथ घर में रहता था।पति प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है।बताया जा रहा है कि परिवारिक विवाद में फोन पर पति से बात करने के दौरान नोकझोंक होने के बाद चंपा देवी ने खुद और अपने बेटी और बेटे के साथ मिलकर कीटनाशक खा लिया।
इस घटना से कोतवाली गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।इस सामूहिक आत्महत्या को देखकर हर किसी का दिल दहल उठा। इस घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि घटना के सही कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। मृतिका के परिजनों के द्वारा फर्द बयान लेने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना को लेकर हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट