जमुई: चकाई प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के बाबूडीह गांव में आसमानी वज्रपात से मां और बेटे की मौत हो गई. मां संजू देवी उम्र 45 वर्ष और पुत्र भवेश कुमार 17 वर्ष दोनों मां और बेटे खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान आसमानी वज्रपात से दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दोनों ककड़ा बहियार में अपनी धान रोपनी का काम कर रहे थे इसी दौरान एकाएक आसमान में गर्जना शुरू हो गया और बारिश भी होने लगी उन दोनों ने इसी दौरान अपना खेत में काम कर रहे थे जब तक खेत से बाहर जाने की बात होती दोनों मां-बेटे काल के गाल में समा गए.
हालांकि घटना के बाद पूरे गांव में मातम है वहीं संजू देवी की पति जितेंद्र यादव कोलकाता में मजदूरी का काम करते हैं और अभी कोरोना महामारी को लेकर कोलकाता से वापस आना बड़ा ही मुश्किल काम है. उनको इस बात की सूचना मिल गई है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा जल्द ही दिया जाएगा.