द एचडी न्यूज डेस्क : सीएम नीतीश कुमार आज फिर से जनता दरबार लगा रहे हैं. सीएम नीतीश का जनता दरबार लग चुका है. इस बीच एक महिला अपनी बच्ची की फरियाद लेकर आज जनता दरबार पहुंची है. बता दें कि 20 साल की सानिया कुमारी को 23 दिन पहले कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा उन्हें अगवा कर लिया गया था. जिसकी लिखित शिकायत उनके परिवार वाले ने पाटलिपुत्र थाने को दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. परिवारवाले लगातार पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा लगाकर थक चुके हैं.
आपको बता दें कि बेटी की इंसाफ मांगने के लिए मां मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बीए पार्ट-1 में पढ़ने वाली सानिया अचानक 11.30 बजे के बाद लापता हो जाती है और कुछ देर बाद उनके मोबाइल से कॉल आता है और कहा जाता है कि उनकी बेटी सुसाइड कर रही है. मैं अननोन पर्सन बोल रहा हूं, मैं राहगीर हूं, पुलिस वाला हूं. यह तमाम चीजें बताई जाती है. उनके भाई के मोबाइल पर फोन किया जाता है.
दरअसल, परिवारवालों ने कहा कि पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के साथ तमाम आला अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचे. लेकिन उन्हें जानकारी नहीं था कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में किस तरीके से मिला जाता है. यह प्रक्रिया ना पता होने के कारण वह जनता के दरबार के बाहर ही खड़े होकर रो रही है.
वहीं लड़की की मां ने कहा कि पाटलिपुत्र थाने में गुहार लगाकर थक जाने के बाद आज जनता दरबार पहुंची. अब रो-रोकर उनके मां बहन भाई का बुरा हाल है. परिवार इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है. बहन का कहना है कि हमारी बहन को लौटा दो. कुछ अपराधियों के द्वारा उनके मोबाइल पर ऑडियो और तस्वीर भेजे जा रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भी उन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मोबाइल का लास्ट लोकेशन सोनपुर बताया गया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट